छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायगढ़ में कांग्रेस नेता और पत्नी की गला घोंटकर हत्या - Congress leader murder

रायगढ़ में कांग्रेस नेता मदन मित्तल (Congress leader Madan Mittal) और उनकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पहले घर में लूट की और उसके बाद बड़ी ही निर्ममता से उनकी हत्या कर दी. पुलिस (raigarh police) मौके पर तफ्तीश कर रही है.

congress-leader-and-his-wife-murdered-in-raigarh
कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी की हत्या

By

Published : Sep 23, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 1:29 PM IST

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और बड़े कारोबारी मदन मित्तल की हत्या (Congress leader murder) कर दी गई है. मदन के साथ ही उनकी पत्नी अंजू देवी का भी शव उनके घर से ही गुरुवार की सुबह बरामद किया गया है. दोनों की हत्या गला घोंट कर की गई है. बड़े कारोबारी की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर तैनात कर दिए गए हैं. एसपी समेत अन्य बड़े अधिकारी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. बड़े कारोबारी और कांग्रेसी नेता की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है.

कांग्रेस नेता मदन मित्तल (Congress leader Madan Mittal) इलाके के बड़े कारोबारी के रूप में भी जाने जाते हैं. ऐसे में उनकी हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फारेंसिक टीम के साथ डॉग स्कॉड को भी मौके पर बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा गया है. दो दिन पहले ही कांग्रेस नेता मदन मित्तल का मोबाइल भी घर से चोरी हुआ था. इसकी शिकायत भी थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी घर के पीछे के दरवाजे के ऊपर लगे रोशनदान को तोड़कर अंदर घुसे थे. इसके बाद लूट की गई और देर रात घटना को अंजाम दिया गया.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को सुबह ही परिवार के ही किसी सदस्य ने मदन मित्तल और उनकी पत्नी की हत्या की सूचना दी. इसके बाद मौके पर दल-बल के साथ पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पंचनामा के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गई. पुलिस फिलहाल आरोपी को अज्ञात मानकर ही जांच कर रही है. इस मामले में आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सरगुजा संभाग में फिर हुई पंडो जनजाति के 2 लोगों की मौत, 5 महीने में 30 लोग गंवा चुके हैं जान

हाल में बने थे एल्डरमैन

लैलूंगा क्षेत्र में मदन मित्तल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे. मदन मित्तल कांग्रेस जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. जिले में कांग्रेस संगठन में इनकी पकड़ मजबूत मानी जाती रही है. स्थानीय विधायक समेत अन्य बड़े नेताओं के करीबी भी माने जाते हैं. इसी वजह से कांग्रेस ने उन्हें हाल ही में एल्डरमैन बनाया था. बताया जा रहा है कि लैलूंगा में इनकी खुद की राइस मिल समेत अन्य बड़े कारोबार है.

Last Updated : Sep 23, 2021, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details