रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और बड़े कारोबारी मदन मित्तल की हत्या (Congress leader murder) कर दी गई है. मदन के साथ ही उनकी पत्नी अंजू देवी का भी शव उनके घर से ही गुरुवार की सुबह बरामद किया गया है. दोनों की हत्या गला घोंट कर की गई है. बड़े कारोबारी की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर तैनात कर दिए गए हैं. एसपी समेत अन्य बड़े अधिकारी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. बड़े कारोबारी और कांग्रेसी नेता की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है.
कांग्रेस नेता मदन मित्तल (Congress leader Madan Mittal) इलाके के बड़े कारोबारी के रूप में भी जाने जाते हैं. ऐसे में उनकी हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फारेंसिक टीम के साथ डॉग स्कॉड को भी मौके पर बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा गया है. दो दिन पहले ही कांग्रेस नेता मदन मित्तल का मोबाइल भी घर से चोरी हुआ था. इसकी शिकायत भी थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी घर के पीछे के दरवाजे के ऊपर लगे रोशनदान को तोड़कर अंदर घुसे थे. इसके बाद लूट की गई और देर रात घटना को अंजाम दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस