रायगढ़:केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. इसके साथ ही बीजेपी ने पूरे देश में जनसंपर्क अभियान चलाया है. रायगढ़ में इस अभियान की शुरुआत करने के लिए विधायक बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे थे. उन्होंने बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उसे विफल करार दिया.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के अब 971 एक्टिव केसेज़
रायपुर दक्षिण से विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल गुरुवार को रायगढ़ के बीजेपी कार्यालय पहुंचे. बीजेपी के जनसंपर्क अभियान को लेकर बृजमोहन अग्रवाल वर्चुअल रैली के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 'कश्मीर देश का अभिन्न अंग है, वहां से धारा 370 हटाने का साहसिक कदम मोदी सरकार ने किया है. मोदी सरकार ही तीन तलाक रद्द करने का बिल लेकर आई. वहीं प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि में राम मंदिर निर्माण में आने वाले अड़चनों को दूर किया है.'
कोरोना से लड़ने में भी कर रही काम
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना संकट की इस मुश्किल घड़ी में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है. कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है. वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार इसमें पूरी तरह से फेल हो गई है. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. क्वॉरेंटाइन सेंटर मौत के केंद्र बने हुए हैं. सेंटर में रहते हुए 15 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की है. इस महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच तालमेल और वार्तालाप में कमी दिखाई दे रही है.