जांजगीर-चांपा :जिले में किसानों 267 रुपए की यूरिया खाद 5 से 7 सौ रुपए में बेची गई. इस मामले में किसानों ने कलेक्टर से शिकायत की(Farmers complained to collector). इसके बाद कलेक्टर ने कृषि विभाग के उप संचालक को व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये. बहरहाल डीडीए की टीम ने मुनुन्द भाटा राइस मिल और खाद भंडार में दबिश दी है.
व्यापारियों को सख्त निर्देश : टीम ने खाद भंडार में दबिश देने के बाद व्यापारियों को तय कीमत पर यूरिया देने की चेतावनी दी है. इसके बाद भी व्यापारी ज्यादा कीमत में खाद बेचते पाए गए तो प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है. किसानों ने भी प्रशासन के इस कदम की सराहना की है. किसानों की मानें तो व्यापारी खाद की कमी का फायदा उठा रहे हैं.