छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Raigarh Crime News: रायगढ़ स्टेशन पर उगाही कर रहे चार किन्नर गिरफ्तार - Allegations of extortion on transgenders at Raigarh railway station

रायगढ़ रेलवे पुलिस ने स्टेशन (Raigarh Railway Station) परिसर में यात्रियों से उगाही कर रहे चार किन्नरों को गिरफ्तार किया है.

Allegations of extortion on transgenders at Raigarh railway station
रायगढ़ स्टेशन में उगाही कर रहे चार किन्नर गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2022, 4:38 PM IST

रायगढ़ : RPF ने स्टेशन में लोगों से उगाही करने वाले चार किन्नरों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में आरपीएफ (Railway Protection Police Force) पोस्ट के प्रभारी ने बताया कि यात्री ट्रेन में अक्सर किन्रर सफर करने वालों को परेशान कर रहे थे. इस बात की शिकायत चौकी में आई. जिसके बाद टीम बनाकर हर ट्रेन में नजर रखी गई. इसी कड़ी में बुधवार को आरपीएफ की विशेष टीम ने ट्रेन नम्बर 13287 दुर्ग दानापुर एक्सप्रेस और रायगढ़ स्टेशन (Raigarh Railway Station ) में चेकिंग की. इस कार्रवाई में आरपीएफ ने चार किन्नरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी स्टेशन परिसर में यात्रियों से वसूली कर रहे थे.

ये भी पढ़े-पुराने विवाद को लेकर युवक की हत्या, आरोपी पहुंचे जेल

कई महीनों से कर रहे थे उगाही : धरपकड़ अभियान में पकड़े गए चार किन्नरों (RPF arrested four eunuchs) में निशा किन्नर , रागनी जांगड़े ,अनिशा किन्नर, बानी किन्नर हैं. इनको रायगढ़ स्टेशन से गिरफ्तार कर थाने लेकर आया गया है. चारों के विरुद्ध धारा 144(बी) रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. आरपीएफ की इस कार्यवाही से किन्नरों में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details