महासमुंद : मुख्यालय से 18 किमी की दूरी पर बसा है. आदिवासी बाहुल्य गांव गुडरुडीह. गुडरुडीह की आबादी लगभग 800 है. इसी गांव के रहने वाले हैं. देव सिंह ध्रुव. जो मध्यम वर्गीय परिवार से है. देव सिंह के दो पुत्री और दो पुत्र हैं. इन्हीं की छोटी बेटी रितिका ध्रुव ने कुछ ऐसा (mahasamund Trible girl ritika dhruv ) किया. जिसके कारण अब उनका नाम देश हीं नहीं विदेश में भी लिया जाएगा. 16 वर्षीय रितिका कक्षा पहली से लेकर 9 वीं तक की पढ़ाई मिशन स्कूल तुमगांव में हुई.दसवीं में रितिका का एडमिशन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल बसना में हुआ. जहां रितिका ने छात्रावास में रहकर पढ़ाई की और दसवीं में 89 प्रतिशत अंक लाकर अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया.
क्यों है रितिका सबसे खास :इसके बाद रितिका 11वीं में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल नयापारा में एडमिशन लेकर मैथ्स से पढ़ाई कर रही हैं. सोसाइटी फाॅर स्पेस एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट संगठन ने 17 जुलाई को बिलासपुर साइंस सेंटर मे एक परीक्षा आयोजित की थी. जिसमें रितिका ने भाग लिया था. छत्तीसगढ़ से मात्र रितिका को इस परीक्षा में सफलता मिली. इसके बाद रितिका का चयन इसरो और नासा के संयुक्त सिटीजन साइंस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत क्षुद्र ग्रह खोज अभियान के लिए हुआ. इसके लिए रितिका आगामी 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2023 मे श्रीहरिकोटा मे प्रशिक्षण(ritika dhruv selected for NASA project ) लेगी.