महासमुंदः लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. कांग्रेस चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही. इस क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को महासमुंद पहुंच रहे हैं. इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी धनेंद्र साहू का नामांकन भी भरा जाएगा.
लोकसभा चुनाव 2019: आज महासमुंद पहुंच रहे हैं सीएम भूपेश, धनेंद्र साहू के नामांकन में होंगे शामिल - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को महासमुंद पहुंच रहे हैं. इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी धनेंद्र साहू का नामांकन भी भरा जाएगा.
महासमुंद
सीएम बघेल शहर में सोमवार को कांग्रेस भवन से आम सभा को संबोधित करेंगे. इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में भूपेश बघेल की यह पहली चुनावी सभा होगी.
11 अप्रैल को होंगे चुनाव
सीएम अपने इस दौरे में लोगों को सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. बता दें कि महासमुंद में प्रथम चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होने जा रहे हैं.