छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Vajan tyohar in Korba: कुपोषण मिटाने 13 दिनों तक चलेगा वजन त्योहार, 1 अगस्त से होगा आगाज

कोरबा में वजन त्यौहार 1 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस दौरान 6 साल तक के बच्चों का वजन नापा जाएगा. बच्चा कुपोषित होने पर उनकी देखरेख की जाएगी.

vajan tyohar in Korba
कोरबा में वजन त्यौहार

By

Published : Jul 31, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 1:47 PM IST

कोरबा: बच्चों का वजन लेकर उम्र अनुसार बच्चों में पोषण स्तर की जांच की तैयारी है. इसकी जानकारी के लिए 1 से 13 अगस्त तक 0 से 6 वर्ष के बच्चों के लिये वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 0 से 6 वर्ष के समस्त बच्चों का वजन व उंचाई लेकर कुपोषण का पता लगाया जायेगा. इसके लिए शनिवार को जिला स्तर पर कलेक्टोरेट में कलेक्टर संजीव झा के मागदर्शन में परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण व कार्यशाला आयोजित किया गया. (vajan tyohar in Korba )

576 क्लस्टर में मनेगा वजन त्यौहार:जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा एमडी नायक ने बताया "इस वर्ष वजन त्यौहार में जिला स्तर से 576 कलस्टर का गठन किया गया है. जिसमें एक अगस्त से 13 अगस्त तक जिले के दो हजार 548 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0 से 6 वर्ष तक के एक लाख 20 हजार 82 बच्चों का वजन मापन किया जायेगा. हर दिवस प्रत्येक सेक्टर में 3-4 केन्द्रो में वजन त्यौहार मनाया जायेगा. वजन त्यौहार की गुणवत्ता के लिये जिले एवं विकासखंड स्तर पर निरीक्षण दल का गठन किया गया है. जो कि प्रत्येक दिवस 3-5 आंगनबाड़ी केन्द्र विजिट कर बच्चों का वजन सत्यापन करेंगे. उन्होंने बताया की इस प्रशिक्षण में वजन त्यौहार 2022 में इस वर्ष 0 से 6 वर्ष के बच्चों का वजन व उंचाई लेकर उसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा वजन त्यौहार से संबंधित ऐप, पोर्टल में एंट्री करने के कहा गया है.

CLOVE BENEFITS : पुरुषों के रोग हों या महिला-बच्चों की समस्या सभी के लिए कई तरह से फायदेमंद है लौंग

पहले की तैयारियों पर भी फोकस : इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को वजन त्यौहार से संबंधित दिशा निर्देशों पर विस्तृत चर्चा की गई. जिसमें वजन त्यौहार के पहले तैयारी में सभी समुदाय स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार, दीवार लेखन, मुनादी, घर घर जाकर आमंत्रण कार्ड वितरण, हितग्राहियों को सूचना देना व कलस्टर निर्माण जैसे कार्याे को 31 जुलाई तक पूरा कराने कहा गया है. जिला स्तरीय प्रशिक्षण के बाद मैदानी अमलों पर भी सेक्टर पर्यवेक्षकों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसी स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा.

कुपोषण के प्रति जागरूकता है प्रमुख उद्देश्य :डीपीओ ने बताया की वजन त्यौहार 2022 के मुख्य उद्देश्य कुपोषण के प्रति समुदाय को जागरूक करना है. प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हिंत कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाना है. साथ ही कुपोषण की सही स्थिति को जानकार प्रत्येक बच्चें की जानकारी साफटवेयर में दर्ज कर राज्य में कुपोषित बच्चों की स्थिति का डाटा बेस तैयार करना, जिला के प्रत्येक केन्द्र, ग्राम पंचायत,विकासखंड में कुपोषण के वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कुपोषण कम करने की कार्ययोजना तैयार किया जाना भी वजन त्यौहार का उद्देश्य है. (awareness of malnutrition in korba)

Last Updated : Jul 31, 2022, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details