कोरबा:CAA और NRC को लेकर जिले में मंगलवार को दो खेमे में आमने-सामने होंगे. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात जिले के प्रवास पर हैं. जो की देशभर में चल रहे हैं CAA और NRC विरोधी अभियान को आगे बढ़ाने आम सभा को संबोधित करेंगी. तो दूसरी तरफ हिंदू क्रांति सेना CAA और NRC समर्थन में एक विशाल रैली निकालेगी.
शहर के पुराने बस स्टैंड पर हिंदू क्रांति सेना ने 51 मीटर ऊंचा तिरंगा फहरा कर CAA को समर्थन देने की बात कही है. हिंदू क्रांति सेना की ओर से CAA के समर्थन में रैली और प्रदर्शन पुराना बस स्टैंड पर किया जाएगा. वहीं वृंदा करात की सभा बांकीमोंगरा में शाम 5 बजे होनी है.