छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा में 6 माह की गर्भवती ने खुद को मारा चाकू, पति ने पूछा था-अकेले समय कैसे बिताती हो

Pregnant tries to commit suicide in Korba: कोरबा में पति के साथ हुए विवाद के बाद एक गर्भवती महिला ने अपने पेट पर चाकू से वार कर लिया. महिला की हालत गंभीर बनी हुई हैं. पुलिस जांच कर रही है.

Pregnant woman attacked herself in Korba
कोरबा में गर्भवती ने खुद को मारा चाकू

By

Published : Apr 17, 2022, 10:36 PM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बुधवारी क्षेत्र में 6 माह की गर्भवती महिला ने खुद के पेट में चाकू मार लिया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस से मिलीजानकारी के अनुसार महिला का उसके पति के साथ विवाद हुआ. जिसके बाद महिला ने अपने चरित्र पर संदेह किए जाने की बात से नाराज होकर खुद पर वार कर लिया. महिला का इलाज शहर के एनकेएच अस्पताल में जारी है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. (Pregnant woman attacked herself in Korba )

ये है पूरा मामला : घायल महिला का पति शिव प्रसाद साहू कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है. पत्नी ममता साहू हाउस वाइफ है. पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी. पत्नी 6 माह की गर्भवती है, जिससे पति ने सवाल किया कि वह जब अकेली रहती है. तो अपना समय किस तरह से बिताती है. पत्नी को लगा कि पति उसके चरित्र पर संदेह कर रहा है।. जिससे दोनों के बीच विवाद गहरा गया. बात इतनी बढ़ गई कि 6 माह की गर्भवती पत्नी ममता ने घर में रखे चाकू से अपने पेट पर वार कर लिया और बुरी तरह से घायल हो गयी. आनन-फानन में शिवप्रसाद पत्नी को बाइक पर लेकर किसी तरह अस्पताल पहुंचा. जहां उसका इलाज जारी है.

दुर्ग में महिला ने की खुदकुशी, पति पर लगाया ये आरोप

कोरबा में गर्भवती ने खुद को मारा चाकू :महिला की शादी को फिलहाल 7 साल हुए हैं. जबकि शादी के 8 साल तक यदि दंपति के बीच कोई अपराधिक घटना घटित होती है, तो नवविवाहिताओं के लिए बने विशेष धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई किए जाने का प्रावधान है. इस नियम के तहत घायल पीड़ित महिला का बयान पुलिस के पहले कार्यपालक मजिस्ट्रेट/तहसीलदार को लेना होता है. इसके बाद ही पुलिस पूछताछ कर सकती है. मौजूदा मामले में घायल महिला जब अस्पताल पहुंची. तब चिकित्सक और तहसीलदार मौके पर उपस्थित नहीं थे. जिससे पुलिस द्वारा महिला का आधिकारिक बयान नहीं लिया गया है. महिला फिलहाल कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है. पुलिसकर्मी अस्पताल जरूर पहुंचे हैं. मामले की जांच जारी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details