कोरबा: छत्तीसगढ़ पुलिस के इन अधिकारियों ने अपने कार्यों से छत्तीसगढ़ पुलिस का मान बढ़ाया है. शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित हुए समारोह में फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड्स से देशभर के 29 सम्मानित किया गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस के सीआईडी डीआईजी हिमानी खन्ना रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और कोरबा एसपी संतोष सिंह को अवॉर्ड दिया गया है. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) पिछले कई वर्षों से देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस एवं केंद्रीय पुलिस संगठनों द्वारा नवाचार के माध्यम से किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए उन्हे चुनता है. इन चुने हुए पुलिस अधिकारियों को हर साल स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड्स देता आ रहा है. पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लई और बीएसएफ वह यूपी के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह सहित देशभर के कई प्रमुख अधिकारी ज्यूरी में शामिल थे. CG Police at FICCI Smart Policing Awards
प्रशांत अग्रवाल, संतोष सिंह और हिमानी खन्ना फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड से सम्मानित - CG Police at FICCI Smart Policing Awards
शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित फिक्की स्मार्ट पुलिसिंगअवॉर्ड्स में छत्तीसगढ़ पुलिस के सीआईडी डीआईजी हिमानी खन्ना, रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और कोरबा एसपी संतोष सिंह को अवॉर्ड दिया गया है.
यह भी पढ़ें:पहाड़ी कोरवा युवक की कोरबा अस्पताल में मौत
दिल्ली में हुए समारोह में मिला अवार्ड: साल 2022 में फिक्की ने देशभर के स्मार्ट पुलिसिंग के लिए कुल 29 श्रेष्ठ कार्य प्रणालियों और पुलिस अधिकारियों को चुना है. इनमेंं छत्तीसगढ़ पुलिस के 3 पुलिस अधिकारियों को भी चुना गया है. जिसमें रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, कोरबा के एसपी संतोष सिंह और सीआईडी के डीआईजी हिमानी खन्ना को चुना गया है. उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए ट्राफी और सर्टिफिकेट (Smart Policing Award) देकर दिल्ली में शुक्रवार को सम्मानित किया गया.
इन कार्यों के लिए मिला अवार्ड: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बिलासपुर में अपने कार्यकाल के दौरान साइबर जागरूकता हेतु साइबर मितान अभियान चलाया था. कोरबा एसपी संतोष सिंह ने रायगढ़ एसपी रहते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु चलाए गए संवेदना अभियान और हिमानी खन्ना को वृद्ध जन सुरक्षा हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए समर्पण अभियान के कारण सम्मानित किया गया है.