कटघोरा:शहर में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए यातायात विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया. साथ ही स्कूली बच्चों में सड़क नियमों के प्रति जागरूकता लाने कार्यशाला का भी आयोजन किया गया.
बच्चों ने ली यातायात नियमों का पालन करने की शपथ
शहर में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने यातायात विभाग के साथ मिलकर पुलिस विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया है. साथ ही बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एक कार्यशाला का भी आयोजन किया.
कटघोरा के कन्या हाई स्कूल में आयोजित इस कार्यशाला में बच्चों को यातायात के नियम सिखाए गए. साथ ही उन्हें अन्य लोगों को भी इससे अवगत कराने को कहा गया. थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने भी इस कार्यशाला में हिस्सा लिया. शर्मा ने बताया किस सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में स्कूली बच्चों की अहम भूमिका है. बच्चों को दोपहिया वाहन चालने के दौरान हेलमेट के उपयोग करने, एक साथ तीन लोगों को बिठाकर गाड़ी न चलाने की समझाइश दी.
थाना प्रभारी ने बच्चों से कहा कि अगर कोई परिजन बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन लेकर निकलता है तो उसे नियम बताएं. इस दौरान अधिकारीयों ने सभी को नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई. कार्यशाला में स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक भी मौजूद रहे.