कोरबा:बात जब मुफ्त के कोयले की हो तो लोग लॉकडाउन की पाबंदियों को तोड़ने से भी नहीं हिचकते. राताखार बायपास मार्ग वर्षों से बदहाल है, जिसकी वजह से यहां एक ट्रक फंस गया. लोड ज्यादा होने से कोयला ट्रक से खाली करना पड़ा. लोगों को जैसे ही सड़क पर कोयला लोड होने की जानकारी मिली, वो इसे लूटने के लिए टूट पड़े, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं.
पढ़ें- कोरबा: 6 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, बैंक और पेट्रोल पंप के लिए भी कड़े निर्देश
दर्री से राताखार जाने वाली बायपास रोड के गेर्वाघात पुल को पार करते ही 800 मीटर की अप्रोच रोड है. ये रोड पिछले कई साल से अधूरी और जर्जर है. यहां आए दिन ट्रक फंस जाते हैं. बुधवार को भी इस सड़क पर एक ट्रक फंस गया, जिसे निकालने के लिए लोड कम करने की जरूरत पड़ी, ट्रक से लोड कम करने के लिए कुछ कोयला बाहर फेंकना पड़ा. ट्रक को खाली करने की वजह से इलाके में कोयले का ढेर लग गया और आसपास मौजूद लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वो फौरन मुफ्त का कोयला लूटने के लिए टूट पड़े. लोगों में जैसे अधिक से अधिक कोयला घर ले जाने की होड़ मच गई हो.