कोरबा: हत्या, अपहरण, लूट और चोरी जैसे अलग अलग अपराधों में शामिल बुधवारी बस्ती के कुख्यात सूरज हथठेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूरज के साथ उसका साथी चंद्रशेखर सिदार भी पकड़ा गया है. सूरज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दल बल के साथ उसे हथकड़ी लगाकर जुलूस निकाला. जुलूस निकालकर पुलिस ने सूरज को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
आरोपी पर कई मामले हैं दर्ज:पुलिस ने बताया कि "सूरज आदतन चोर और निगरानीशुदा बदमाश है. जिसके विरुद्ध पुलिस चौकी मानिकपुर में अपहरण और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. पुलिस चौकी सीएसईबी और पुलिस चौकी रामपुर में चोरी का मामला दर्ज है. जिसमें उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिये गए थे. लूट के एक मामले में अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय कोरबा के द्वारा गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है." पुलिस ने यह भी बताया कि "सूरज की इस तरह के कई अपराधों में संलिप्तता है. कुछ शिकायतें पुलिस के पास मौजूद हैं, तो कई बार लोग डर के कारण शिकायत करने तक नहीं आते थे. वह लोगों से यह भी कहता था कि अगर किसी ने मेरे खिलाफ थाने में शिकायत की, तो उसे चाकू मार देगा. वह लोगों को अक्सर चाकू उड़ाकर डराता रहता है."
गिरफ्तारी से बचने अपनाता था कई हथकंडे: पुलिस ने बताया कि "आरोपी सूरज हथठेल शातिर किस्म का अपराधी है. जो पुलिस से बचने के लिए पुलिस को देखते ही घर के अंदर घुस जाता था. घर में रखे हुए फिनायल आदि को पी लेता और नौटंकी करता. अपने हाथ गर्दन जीभ में धारदार ब्लेड से हल्की चोट पहुंचा लेता था. जिससे खून बहने लगता, ताकि इन सब से पुलिस दबाव में आकर इसको गिरफ्तार न करे. बीती रात जब उसे गिरफ्तार किया गया, तब भी उसने इस तरह के हथकंडे अपनाए. लेकिन इस बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की."