छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा में धरा गया कुख्यात बदमाश, पुलिस ने निकाला जुलूस

बुधवारी बस्ती के कुख्यात सूरज हथठेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूरज के साथ उसका साथी चंद्रशेखर सिदार भी पकड़ा गया है. सूरज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दल बल के साथ उसे हथकड़ी लगाकर जुलूस निकालकर घुमाया.

Notorious crook caught in Korba
कोरबा में धरा गया कुख्यात बदमाश

By

Published : Sep 13, 2022, 11:33 PM IST

कोरबा: हत्या, अपहरण, लूट और चोरी जैसे अलग अलग अपराधों में शामिल बुधवारी बस्ती के कुख्यात सूरज हथठेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूरज के साथ उसका साथी चंद्रशेखर सिदार भी पकड़ा गया है. सूरज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दल बल के साथ उसे हथकड़ी लगाकर जुलूस निकाला. जुलूस निकालकर पुलिस ने सूरज को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

आरोपी पर कई मामले हैं दर्ज:पुलिस ने बताया कि "सूरज आदतन चोर और निगरानीशुदा बदमाश है. जिसके विरुद्ध पुलिस चौकी मानिकपुर में अपहरण और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. पुलिस चौकी सीएसईबी और पुलिस चौकी रामपुर में चोरी का मामला दर्ज है. जिसमें उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिये गए थे. लूट के एक मामले में अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय कोरबा के द्वारा गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है." पुलिस ने यह भी बताया कि "सूरज की इस तरह के कई अपराधों में संलिप्तता है. कुछ शिकायतें पुलिस के पास मौजूद हैं, तो कई बार लोग डर के कारण शिकायत करने तक नहीं आते थे. वह लोगों से यह भी कहता था कि अगर किसी ने मेरे खिलाफ थाने में शिकायत की, तो उसे चाकू मार देगा. वह लोगों को अक्सर चाकू उड़ाकर डराता रहता है."

गिरफ्तारी से बचने अपनाता था कई हथकंडे: पुलिस ने बताया कि "आरोपी सूरज हथठेल शातिर किस्म का अपराधी है. जो पुलिस से बचने के लिए पुलिस को देखते ही घर के अंदर घुस जाता था. घर में रखे हुए फिनायल आदि को पी लेता और नौटंकी करता. अपने हाथ गर्दन जीभ में धारदार ब्लेड से हल्की चोट पहुंचा लेता था. जिससे खून बहने लगता, ताकि इन सब से पुलिस दबाव में आकर इसको गिरफ्तार न करे. बीती रात जब उसे गिरफ्तार किया गया, तब भी उसने इस तरह के हथकंडे अपनाए. लेकिन इस बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की."


यह भी पढ़ें:कोरबा में तीन सट्टेबाज गिरफ्तार


2020 में बाथरूम में घुसकर पी लिया था फिनाइल:इसके पहले साल 2020 में सूरज हथठेल को पकड़ा गया था. तब उसने बाथरूम में घुसकर फिनायल पी लिया था. पिछले साल 2021 में भी सूरज हथठेल को गिरफ्तार किया गया था. तब वह नहर में भरे हुए पानी में कूदकर अपना हाथ और जीभ काट लिया था. इस बार भी जब सूरज हथठेल को गिरफ्तार करने पुलिस उसके घर पहुंची, तो पुलिस को डराने के लिए वह किचन रूम में घुस गया और चाकू से अपने हाथ और जीभ को काट लिया. साथ ही फिनायल पी लिया एवं किचन रूम में रखे हुए गैस सिलेंडर से गैस पाइप को निकालकर आग लगाकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया."

आरोपी पर कुल 16 मामले हैं दर्ज: सूरज हथठेल के खिलाफ पहले से लगभग 16 मामले दर्ज हैं. सबसे ताजा मामला 9 सितंबर की रात का है. जब आरोपी सूरज हथठेल ने अपने रिश्तेदार के घर में घुसकर घर का ताला तोड़कर चेरी की थी. आरोपी ने ताला तोड़कर नगदी रकम 17 हजार रूपए एवं कासा, पीतल, स्टील के बर्तन आदि चोरी कर ली थी. जिस पर एसपी के निर्देश पर तीन टीआई ने मिलकर सूरज की घेराबंदी की. 4 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार किया. उसके साथी चंद्रशेखर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details