कोरबा:मरवाही उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. जनप्रतिनिधि भी अब चुनावी मोड में आ चुके हैं. सीएम ने कोरबा विधायक और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले का प्रभारी मंत्री बनाया है. अपनी आक्रामक राजनैतिक शैली के लिए पहचाने जाने वाले मंत्री जयसिंह ने इसी अंदाज में उपचुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी है. शनिवार को कोरबा के कांग्रेस कार्यालय में मौजूद जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मरवाही किसी का गढ़ है, यह लोगों की गलतफहमी है. उपचुनाव में यह बात साफ हो जाएगी.
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शुक्रवार को अपने प्रभार वाले पेंड्रा-गौरेला मरवाही जिले का पहला दौरा किया था. जहां उन्होंने कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली थी, साथ ही कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए थे. पेंड्रा से अपने गृह जिले लौटे जयसिंह शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में लोगों से मिल रहे थे. इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने उपचुनाव को लेकर कई बातें साझा की.
कांग्रेस सरकार ने किया जिले का गठन
जयसिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने जिले का गठन किया है. इसलिए यह बताने की जरूरत नहीं है कि पेंड्रा सीएम की टॉप प्राइयोरिटी वाला जिला है. विगत 10 फरवरी को जिले का उद्घाटन हुआ और इसके कुछ दिनों बाद ही कोरोना संक्रमण देश में आया. नए जिले के कई काम रूके हुए हैं. प्रशासनिक अमले की कमी है, इसके लिए अफसरों को निर्देश दिए गए हैं. जो भी जरूरी काम है उसे जल्द से जल्द पूरा करने की कवायद शुरू हो चुकी है.