छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा निगम आयुक्त समेत कई अधिकारियों को लगी वैक्सीन - Vaccination in Korba Municipal Corporation

कोरबा में शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों को कोरोना का टीका लगाया गया. जिले में अब तक 9 हजार 545 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

many-officials-including-korba-municipal-corporation-commissioner-got-vaccinated
अधिकारियों को लगी वैक्सीन

By

Published : Feb 13, 2021, 7:51 AM IST

कोरबा :जिले में फ्रंटलाइन कोरोना वाॅरियर्स को टीका लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है. शुक्रवार को नगर निगम के आयुक्त एस जयवर्धन के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना का टीका लगाया गया. जिले में अब तक 9 हजार 545 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

जिला अस्पताल में जारी है टीकाकरण

प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला अस्पताल के टीकाकरण केन्द्र में कोरोना का टीका लगवाया. टीकाकरण के बाद अधिकारियों को आधे घंटे तक विशेष निगरानी में रखा गया. टीकाकरण के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने पर उन्हें घर जाने दिया गया. डाॅक्टर्स ने वैक्सीन लगवा चुके अधिकारियों को आने वाले दिनों में रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी दी. डॉक्टर्स ने किसी भी तरह की असामान्य स्थिति या स्वास्थ्य खराब होने जैसी हालत में तत्काल चिकित्सकों से संपर्क करने की सलाह दी है.

अधिकारियों को लगी वैक्सीन

रायपुर: नगर निगम के कर्मचारियों को दूसरे दिन भी लग रहा कोरोना का टीका

राज्य शासन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार कोरोना का टीका सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं जैसे फ्रंटलाइन कोरोना वाॅरियर्स को लगाया गया है. अब प्रशासनिक अधिकारियों को भी टीका लगाया जा रहा है.

9 हजार 545 लोगों को लग चुका टीका

जिले के टीकाकरण प्रभारी डाॅ. कुमार पुष्पेश ने बताया कि कोरबा जिले में अभी तक 9 हजार 545 कोरोना वाॅरियर्स का टीकाकरण पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि टीका लगने के बाद अभी तक किसी में भी प्रतिकूल लक्षण या परेशानी सामने नहीं आई है. टीका लगने के बाद कुछ समय के लिए बुखार आना या सिर दर्द होना सामान्य प्रक्रिया है. ऐसा होने से यह तय हो जाता है कि टीका अपना प्रभाव दिखा रहा है और आगे वह व्यक्ति का कोरोना संक्रमण से पूरी तरह बचाव करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details