कोरबा:रेलवे स्टेशन कोरबा में लिफ्ट की शुरुआत जल्द ही होगी. सभी प्लेटफार्म में भी सुविधाओं का विस्तार किया जाना है. कुछ समय पहले भारतीय रेल ने आदर्श स्टेशन योजना लांच की है. इसके तहत देश भर में 1253 रेलवे स्टेशन चिन्हित किए गए हैं. इनमें कोरबा का नाम भी शामिल है. (lift facility in korba railway station )
पहली बार यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा:यात्री सुविधाओं के लिहाज से कोरबा काफी छोटा सा स्टेशन है. यहां सिर्फ 3 प्लेटफार्म हैं. माल ढुलाई में कोरबा देश का सबसे बड़ा स्टेशन है. कोरबा से सालाना लगभग 6000 करोड़ रुपये का राजस्व केंद्र सरकार को मिलता है. यह किसी भी रेलवे स्टेशन द्वारा सर्वाधिक राजस्व है, जो केंद्र को जाता है. कोरबा में रेल लाइन पहली दफा 60 के दशक में बिछाई गई थी. तब से लेकर अब तक यह पहला अवसर होगा, जब यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा मिलेगी. एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए दिव्यांग और वरिष्ठजनों को नीचे से ऊपर तक ले जाने के लिए लिफ्ट मौजूद होगी. इसका काम लगभग खत्म होने की कगार पर है. रेल प्रबंधन की मानें तो जल्द ही इसे शुरू करने की तैयारी की जा रही है.
प्लेटफार्म में इंडिकेटर बोर्ड सहित सेकेंड एंट्री के भी बदलेंगे दिन:लिफ्ट के अलावा प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर इंडिकेटर बोर्ड लगाए जाएंगे. इसके अलावा और भी कई तरह के कार्यों का विस्तार होगा. कोरबा रेलवे स्टेशन की दूसरी ओर पूर्वी छोर पर सेकंड एंट्री 2016 से ही बनकर तैयार है. यहां टिकट घर सहित पार्किंग के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं. लेकिन इसका संचालन नहीं किया जा रहा है. बरसात के मौसम में यहां पानी भी भर जाता है. बाकी समय कोयला लदे वाहनों के आवागमन से सेकंड एंट्री में पहुंचने वाले लोग परेशान रहते हैं. रेल प्रबंधन द्वारा सेकंड एंट्री के सुचारू क्रियान्वयन के साथ ही टिकट घर को भी प्रारंभ करने की योजना पर काम चल रहा है.