कोरबा:सांसद ज्योत्सना महंत कि चिट्ठी के बाद रेल प्रबंधन ने रेलवे स्टेशन कोरबा में 100 फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया है. तिरंगे के उद्घाटन के लिए न तो किसी जनप्रतिनिधि को सूचना दी गई, न ही स्थानीय निवासियों को ही इसकी जानकारी मिली. तिरंगा स्थापना की आधी-अधूरी तैयारियों और सूचना नहीं मिलने पर सांसद प्रतिनिधि ने आपत्ति दर्ज कराई है.
फहरा दिया 100 फीट ऊंचा तिरंगा पढ़ें- सौतेले बेटे ने घर से निकाला, महिला आयोग ने हर महीने 10 हजार भत्ता देने का सुनाया फैसला
देश के अन्य रेलवे स्टेशन की तरह रेलवे स्टेशन कोरबा में भी 100 फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित करने के लिए कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने रेलवे प्रबंधन को पत्र लिखा था. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रबंधन ने कोरबा रेलवे स्टेशन में भी 100 फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित कर दिया है. आनन-फानन में तिरंगा झंडा लगाकर इसे पहरा भी दिया गया.
सांसद प्रतिनिधि की आपत्ति
तिरंगे झंडे में खंभा स्थापना के गुणवत्ताहीन निर्माण और सूचना नहीं दिए जाने की बात को लेकर कोरबा जिले से सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई ने आपत्ति दर्ज कराई है. मंडल स्तर के वर्चुअल मीटिंग में भी उन्होंने इस मुद्दा उठाया और कहा कि झंडे के खंभे का निर्माण गुणवत्ताहीन किया गया है. आधे-अधूरे तैयारी के साथ झंडा फहराया गया. उन्होंने कहा कि यह लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ मुद्दा है, इसलिए सूचना दी जानी चाहिए थी. इसके गुणवत्ताहीन निर्माण की भी शिकायत की है.