कोरबा:जहां एक ओर पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है वहीं इसे रोकने के लिए भी एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है और इस कोशिश में जुगाड़ से कमाल भी किया जा रहा है. कोरबा में पार्षद की टीम ने कोरोना से जंग के लिए कबाड़ के सामान से ही सैनिटाइजर मशीन बनाई है.
कबाड़ से कोरोना को हराने की तैयारी जिले के नगर पालिका दीपका के वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद गया प्रसाद चंद्रा और उनकी टीम ने इधर-उधर बिखरे कबाड़ के सामानों को इक्कठा कर सैनिटाइजर मशीन बनाया है. इस मशीन की मदद से आस-पास के क्षेत्रों और कॉलोनी में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है.
पार्षद की टीम ने बनाई सैनिटाइजर मशीन कबाड़ से बनाई सैनिटाइनजर मशीन
पार्षद गया चंद्रा ने बताया कि हम लोगों ने देखा कि एसईसीएल और नगर पालिका की तरफ से बड़ी मशीनों से रोड में सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है लेकिन संकरी और तंग गलियों में इस बड़ी गाड़ी का पहुंचना मुश्किल हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने छोटी मशीन बनाने की सोची, और कबाड़ के सामानों का इस्तेमाल करके मशीन का निर्माण किया. अब इस मशीन की मदद से नगर पालिका क्षेत्र के गलियों में शक्ति नगर, गरुण नगर, प्रगति नगर की कॉलोनी, विधायक क्षेत्र हरदी बाजार में सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है.
पार्षद की टीम ने 4 दिन की मेहनत से किया तैयार
इस नेक काम में गया चंद्रा की टीम में शामिल विशाल शुक्ला, अनिल धीमान, लक्की, बूचन सभी की तरफ से लगातार 4 दिनों की मेहनत के बाद इस मशीन को बनाया गया. अब सभी मिलकर इस नेक काम में अपना योगदान दे रहे हैं जो काबिले तारीफ है.
पढ़ें- पार्षद की पहल, जनसहयोग से गंगा सागर तालाब की हो रही सफाई