छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

स्कूल की तैयारी अधूरी, कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

कोरबा में सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल की तैयारियों का कलेक्टर किरण कौशल जायजा लेने पहुंचीं. इस दौरान स्कूल के अधूरे काम को देखकर कलेक्टर ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और एक दिन के भीतर कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

korba Collector gave instructions to officials to incomplete preparations of the school
कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

By

Published : Sep 15, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 2:35 PM IST

कोरबा:कलेक्टर किरण कौशल ने हरदीबाजार और पाली में शुरू होने वाले इंग्लिश मीडियम स्कूलों के प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया. अधूरी तैयारी को देखकर कलेक्टर ने डीईओ के सामने ही शिक्षा विभाग की क्लास लगा दी. उन्होंने स्कूल की तैयारियों के संबंध में प्राचार्य सहित स्थानीय अमले को जमकर फटकार लगाते हुए एक दिन में प्रेजेंटेशन तैयार करने को कहा है.

कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

पढ़ें- रायपुर: आज से कॉलेजों में ऑफलाइन एडमिशन ले सकेंगे छात्र

कोरबा में सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदलने का फैसला लिया गया था. इसके लिए हरदीबाजार और पाली के स्कूल का चयन किया गया था. जिला कलेक्टर इन स्कूलों की तैयारी का जायजा लेने पहुंची थीं, इस दौरान अधूरा काम देखकर उन्होंने शिक्षा विभाग को जमकर फटकार लगाई. कलेक्टर ने इस स्कूल में उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं, शिक्षकों की भर्ती के साथ-साथ परिसर की साफ-सफाई और विद्यार्थियों और शिक्षकों के आवास संबंधी जानकारी अधिकारियों से ली. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय भी इस दौरान मौजूद रहे.

एक दिन में कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश

कलेक्टर ने अब तक की तैयारियों को नाकाफी बताते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. कलेक्टर ने स्कूलों को प्रारंभ करने के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता, खण्ड शिक्षा अधिकारियों, स्कूलों के प्राचार्यों और विकासखंड स्रोत समन्वयकों को स्कूलों को विजन प्लान बनाकर पूरी कार्ययोजना एक दिन के भीतर प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर ने स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिले से लेकर शिक्षकों की भर्ती तक की जानकारी भी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से मांगी. कलेक्टर ने दोनों स्कूलों को समय पर शुरू करने के लिए सभी जरूरी सहयोग करने का आश्वासन दिया और जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों की स्थापना के काम मे तेजी लाने के निर्देश दिए.

साफ-सफाई के दिए निर्देश

कलेक्टर ने हरदीबाजार के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी जायजा लिया. इस विद्यालय के भवन और आधारभूत संरचनाओं का उपयोग इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालन के लिए किया जाना है. कलेक्टर ने विद्यालय परिसर मे फैले कचरे और बड़ी-बड़ी झाड़ियों को देखकर अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई और परिसर की सफाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने भवन का रंग-रोगन कराने और शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए. कलेक्टर ने पाली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर भी इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए अब तक की गई तैयारियों का जायजा लिया. यहां भी उन्होंने परिसर की साफ-सफाई कराने और स्कूल परिसर में खड़े 2 खराब भारी वाहनों को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए.

Last Updated : Sep 15, 2020, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details