कोरबा:जिले में बीते दिन दिन भर मौसम (Season) की लुकाछिपि के बाद आखिरकार शाम को मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश (Heavy rain) हुई. वहीं, मौसम विभाग (weather department) का कहना है कि आगामी दिनों में भी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में 24, 25, 30 को 35 मिली मीटर वर्षा के पूर्वानुमान हैं, जबकि इसके बाद बरसात (Rain) के कुछ कम होने की संभावना बताई जा रही है.
जिले में लगातार हो रही तेज बारिश
बताया जा रहा है कि इन दिनों लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे कई वर्षों का रिकॉर्ड भी टूट चुका है. आगामी दिनों में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में भारत मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले के अधिकांश स्थानों पर बादल छाए रहने के साथ ही तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि हवा की रफ्तार 2 से 3 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के आसार हैं.