छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा में शराबी पति ने पत्नी का रेता गला, हालत नाजुक - Korbi Police Outpost

कोरबा के बांगो में शराबी पति ने पत्नी का गला (Drunken husband strangled his wife in korba) रेत दिया. घटना के बाद आरोपी पति फरार है. वहीं पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है.

Drunken husband strangled his wife in Korba
कोरबा में शराबी पति ने पत्नी का रेता गला

By

Published : Apr 14, 2022, 6:11 PM IST

कोरबा : जिले के वनांचल क्षेत्र में शुमार अंतिम छोर पर मौजूद कोरबी चौकी के अंतर्गत एक शराबी पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया है. नशे में पति ने पत्नी के मायके पहुंचकर धारदार वस्तु से उसका गला रेत दिया. महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये है पूरा मामला : यह सनसनीखेज घटना कोरबी पुलिस चौकी (Korbi Police Outpost) इलाके के जलके पंचायत के खुतारपारा की है. पति की प्रताड़ना से नाराज पत्नी सुषमा अपने मायके चली गयी थी. बीती रात पति अशोक अघरिया नशे में धुत होकर घर पहुंचा और मारपीट करते हुए सुषमा का गला रेत दिया. सुषमा के पिता श्यामलाल ने बताया कि दामाद आये दिन शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था. लिहाजा श्यामलाल ने सुषमा को मायके घर ले आया. पिछले दिनों अशोक अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया था. लेकिन श्यामलाल ने बेटी को उसके साथ भेजने से इंकार कर दिया. इस बात से नाराज अशोक अगरिया शराब के नशे में ससुराल पहुंचा और सुषमा से विवाद करने लगा. मारपीट करते हुए उसने हसिया से पत्नी का गला रेत दिया.

पुलिस कर रही तलाश : पत्नी पर हमला करने के बाद शराबी पति मौके से फरार (drunken husband absconding in bango) है. पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. कोरबी चौकी, बांगो थाने के अंतर्गत आने वाला वनांचल क्षेत्र है. जिससे पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब तक विस्तृत जानकारी बांगो थाने तक भी नहीं पहुंच सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details