कोरबा : जिले में अपनी पदस्थापना के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले विवादित जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय(DEO Satish Pandey) का राज्य शासन ने मुंगेली तबादला कर दिया है. मुंगेली में शिक्षा विभाग संभाल रहे गोवर्धन भारद्वाज(Govardhan Bhardwaj अब कोरबा के नए जिला शिक्षा अधिकारी(new deo of korba) होंगे.
शिक्षकों के अटैचमेंट को लेकर कलेक्टर रानू साहू ने डीईओ सतीश पांडेय को नोटिस जारी कर कड़ी फटकार लगाई थी. नियम विरुद्ध अटैचमेंट करने के साथ ही हाल ही में गणवेश घोटाला उजागर हुआ था. इसके साथ ही 4 करोड़ रुपए के गैरजरूरी फर्नीचर खरीदी का मामला हो या फिर डीएमएफ मद में अनियमितता की शिकायतें. एसएलए परीक्षा में गड़बड़ी से लेकर विवाद और डीईओ सतीश पांडेय का चोली दामन का नाता रहा है.
विधानसभा चुनाव 2018 के ठीक पहले जिले में अपनी पदस्थापना के बाद से ही सतीश पांडेय लगातार विवादों में रहे. शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने लगातार शिकायतें की जिसके बाद अब राज्य शासन ने पांडेय का स्थानांतरण कर दिया है.
उच्चाधिकारियों के संरक्षण बिना संभव नहीं गणवेश घोटाला, अफसरों को करें सस्पेंड: युवा कांग्रेस