कोरबाःजिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के हेलीपैड के पीछे प्लांटेशन एरिया में किए गए अवैध कब्जे को हटाने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है. स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की टीम ने इस दिशा में कार्रवाई तेज कर दी है.
कोरबा में निगम ने हटाया अवैध कब्जा कोरबा तहसीलदार की मौजूदगी में बुधवार को सरकारी टीम ने अतिक्रमण को हटाया. अधिकारियों ने दावा किया है कि अवैध कब्जे वाले लोगों में कुछ लोगों का जनगणना सर्वे में शामिल किया गया है. हालांकि इसकी जांच चल रही है.
कांग्रेस के हेमेंद्र गोस्वामी बने मुंगेली नगर पालिका के नए अध्यक्ष
एक दिन पहले हो गया था विवाद
एसईसीएल के ग्रीन बेल्ट एरिया में किए गए कब्चे को हटाने तहसीलदार सुरेश साहू, नगर निगम के अधिकारी और पुलिस की टीम पहुंची. वर्षों पहले इस जमीन को राज्य सरकार एसईसीएल को दे रखी है. लोगों ने इस पर कब्चा शुरू कर दिया था. एक दिन पहले वार्ड पार्षद और दूसरे लोगों ने कब्जा हटवाने की पुरजोर कोशिश की. जिस पर कब्जाधारकों के साथ नोंकझोंक भी हुई.
तहसीलदार सुरेश साहू ने बताया कि यह जमीन एसईसीएल के क्षेत्र की है. यहां किए गए अवैध कब्जों को हटाने का काम किया जा रहा है. नगर निगम के संपदा विभाग के अधिकारी श्रीधर बनाफर ने बताया कि यहां किसी भी स्थान पर चूल्हा नहीं मिला है. इसलिए इसे अतिक्रमण नहीं कहा जा सकता. कुछ झोपड़ियां जनगणना सर्वे में शामिल हैं. इसलिए इसका पता करने के साथ नोटिस जारी किया जाएगा.