छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरोना का खौफ: होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - Corona positive man suicide case

कोरोना के बढ़ते केस का डर लोगों में इस कदर देखा जा रहा है कि वो आत्महत्या करने जैसे कदम उठा रहे हैं. उरगा थाना क्षेत्र के झींका गांव का रहने वाला एक कोरोना पॉजिटिव युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Corona positive man committed suicide in korba
कोरोना का खौफ

By

Published : Oct 24, 2020, 10:32 PM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इस कारण लोगों में डर भी बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को होम क्वारंटाइनमें रह रहे एक व्यक्ति ने कोरोना के कारण आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम राजकुमार बताया जा रहा है, जो उरगा थाना क्षेत्र के झींका गांव का रहने वाला है.

कोरोना का खौफ

प्लांट में कोयला खाली करने का काम करता था राजकुमार

परिजनों ने बताया कि राजकुमार की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी, इसलिए मृतक ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपना कोरोना टेस्ट कराया था. टेस्ट कराने के बाद राजकुमार की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई. राजकुमार ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया. अचानक शुक्रवार की शाम 6 बजे के आसपास राजकुमार अपने घर से निकलकर पास के जंगल में जाकर फांसी लगा ली.

मृतक के परिवार का करवाया गया कोरोना टेस्ट

परिजनों ने घटना की तत्काल सूचना उरगा थाना को दी. सूचना मिलते ही उरगा थाना और तहसीलदार सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पेड़ में लटके राजकुमार की डेड बॉडी को नीचे उतारकर फिर से कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें राजकुमार पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मृतक राजकुमार के पूरे परिवार के सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया और गांव को भी सैनिटाइज किया गया. जब ETV भारत की टीम ने तहसीलदार सलामी साहब से मृतक के बारे में पूछना चाहा, तो तहसीलदार सलामी साहब ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details