कोरबा: पाली थाना क्षेत्र (Pali Police Station Area) में सोमवार शाम मिट्टी की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे. बताया जा रहा है कि बच्चे घर के आंगन में खेल रहे थे. इसी दौरान आधी टूटी मिट्टी की दीवार उन पर गिर गई. तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर ही मर्ग इंटीमेशन लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृत बच्चों की उम्र 8 साल, 6 साल और 4 साल है. सभी गांव राहा सपलवा के निवासी हैं. Children die due to earth wall collapse in Korba
ये है पूरी घटना : पाली के थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ''घटना राहा सपलवा गांव में हुई है. बसंत यादव के 4 बेटे हैं. जिसमें से 3 बेटे रूपेश यादव (4 वर्ष), रितेश यादव (6 वर्ष) और रुकेश यादव (8 वर्ष) की मौत हुई है. घटना सोमवार की है. घर में एक पुराना मिट्टी का बाउंड्रीवाल था. वह बारिश से कमजोर हो गया था. बच्चे इसी दीवार के पास खेल रहे थे. इसी दौरान दीवार बच्चों के उपर ही भरभराकर कर ढह गया. जिसके कारण तीनों बच्चे बाउंड्रीवाल के मलबे के नीचे दब गए, जबकि चौथा बच्चा दूर होने के कारण बाल बाल बच गया. घटना में मर्ग कायम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया था."