कोरबा:शहर के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में मंगलवार को 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ हुआ. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन कर राज्य भर से आये प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. मंत्री ने कहा कि "खेल छत्तीसगढ़ शासन की प्राथमिकता में है. जल्द ही कोरबा जिले में खेल अकादमी की स्थापना भी होगी." Chhattisgarh State Level School Sports
चार दिनों तक होगा प्रतियोगिता का आयोजन :प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 30 सितम्बर तक कोरबा में किया जा रहा है. प्रतियोगिता में राज्य भर के 14 से 19 वर्ष के स्कूली बच्चे टेनिस क्रिकेट, किक बॉक्सिंग, फुटबॉल में भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसान, आम जनता एवं युवाओं के लिए लगातार हितकारी काम किया जा रहा है. बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए स्कूली बच्चों को खेल गतिविधियों में शामिल कर राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में बच्चे अलग-अलग विधाओं में भाग ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह में नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, कलेक्टर संजीव झा व शिक्षा विभाग के तमाम खेल शिक्षक अधिकारी मौजूद रहे.