कोरबा:वनांचल क्षेत्र आमाडांड में लकड़ी लेने जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने हमला ( Bears attacked in Korba) कर दिया. तीन ग्रामीण घर में होने वाली शादी के लिए जलाऊ लकड़ी लेने जंगल गए थे. इस दौरान उनका सामना खूंखार जंगली भालू से हो गया. ग्रामीणों ने भागने की कोशिश की लेकिन इनमें से एक ग्रामीण राधेलाल की टांग को भालू ने पकड़ लिया और बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया. साथी को भालू की चपेट में देख दोस्तों ने टंगिया लेकर भालू पर हमला बोल दिया. जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया. घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
112 की मदद से पहुंचे अस्पताल
घायल ने बताया कि वे लकड़ी काटने जंगल गए हुए थे. इसी दौरान झाड़ियों के बीच से दो भालू निकलकर आए और उन पर हमला कर दिया. हमले के दौरान राधे लाल के दो साथियों ने टंगिए से भालू पर हमला कर किसी तरह अपनी जान बचाई. वन विभाग को इसकी सूचना दी. भालू अपने बच्चे के साथ जंगल में घूम रहा था. इसी दौरान उसका सामना ग्रामीणों से हो गया और वो उन पर झपट पड़ा. घायल राधेलाल ने बताया कि उसके दो दोस्तों ने हिम्मत दिखाई और टंगिए से भालू पर हमला कर दिया. तब जाकर उसकी जान बच सकी.