कोरबाः जिले के बाल्को थाना अंतर्गत ग्राम कवरु महुआ में बीते अक्टूबर 22 तारीख को एक युवक की रक्त रंजित लाश मिली थी. जिसके बाद से पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी. कोरबा पुलिस को इस अंधे कत्ल की गुत्थी (blind murder mystery) सुलझा लेने में बड़ी सफलता मिली है. इस हत्या में सेना के जवान सहित अन्य 3 आरोपी पुलिस के पकड़ में आए.
करूं महुआ गांव में हत्या एक तरफा प्यार में पागल सेना के जवान ने सुपारी देकर करवाया था. पुलिस ने खुलासे में बताया कि मुख्य आरोपी युवक संजीव साहू भारतीय सेना का जवान (indian army soldier) है जो कि वर्तमान में लद्दाख में तैनात था. संजीव की पूर्व प्रेमिका का विवाह पिछले वर्ष कुलदीप बंजारे के साथ हुआ था. जिसके बाद से युवती ने आरोपी युवक के साथ अपना सारा संबंध तोड़ (broke up) दिया था. इसके बावजूद भी युवक चाहता था कि युवती उसके साथ रहे.
इसी कारण संजीव ने अपने पूर्व प्रेमिका के प्रति कुलदीप की हत्या करवाई. इस हत्या में संजीव के साथ अन्य तीन आरोपी पुलिस के पकड़ में आए हैं. पुलिस ने बताया कि संजीव द्वारा हत्या की साजिश (murder plot) रची गई थी. संजीव लद्दाख में तैनात रहते हुए वहीं से फोन के माध्यम से बालेश्वर दास मंगलदास और चंद्र दास को 02,30000 रुपए की सुपारी दी थी.