कोरबा:कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लॉक डाउन घोषित है, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश राज्य के 15 प्रवासी कामगारों को लबेद बैरियर के पास रोका गया. कामगारों को लबेद के बालक आश्रम में रखा गया है.
ये सभी 15 मजदूर कुछ महीने पहले मध्य प्रदेश से जांजगीर चांपा जिले के डबरा ब्लॉक में बीएसएनल में केबल बिछाने का काम करने के लिए आए हुए थे. वापस मध्य प्रदेश जाते समय इन लोगों को रोका गया है, इन मजदूरों को 14 अप्रैल तक रखा जाएगा.