छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा: मध्य प्रदेश के 15 मजदूरों को लबेद बैरियर के पास प्रशासन ने रोका - 15 मजदूर कोरबा में रोके गए

कोरबा में लॉकडाउन के कारण मध्य प्रदेश के 15 मजदूरों को लबेद बैरियर के पास रोका गया. अब उनके स्वास्थ्य परीक्षण और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन कर रहा है.

15-labour-from-madhya-pradesh-stopped-near-labed-barrier-in-korba
एमपी के 15 मजदूर कोरबा में रोके गए

By

Published : Apr 1, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 12:54 PM IST

कोरबा:कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लॉक डाउन घोषित है, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश राज्य के 15 प्रवासी कामगारों को लबेद बैरियर के पास रोका गया. कामगारों को लबेद के बालक आश्रम में रखा गया है.

कोरबा में एमपी के 15 मजदूरों को रोका गया

ये सभी 15 मजदूर कुछ महीने पहले मध्य प्रदेश से जांजगीर चांपा जिले के डबरा ब्लॉक में बीएसएनल में केबल बिछाने का काम करने के लिए आए हुए थे. वापस मध्य प्रदेश जाते समय इन लोगों को रोका गया है, इन मजदूरों को 14 अप्रैल तक रखा जाएगा.

प्रशासन ने खाने-पीने और रुकने की व्यवस्था की

इन मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन कर रही है. कलेक्टर किरण कौशल ने जिले की सीमा में आने-जाने वाले प्रवासी कामगारों को उसे गंतव्य तक जाने नहीं देने और उन्हें कोरबा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में ही रखने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Apr 1, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details