छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कबीरधाम : अवैध रूप से 18 मवेशियों को ले जाते ट्रक समेत ड्राइवर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार - Kabirdham

कबीरधाम के चिल्फी थाना अंतर्गत 18 नग भैंस से भरे ट्रक के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर सिमगा से भैंसों को ट्रक में भरकर जबलपुर ले जा रहे थे.

वैध रूप से 18 मवेशियों को ले जाते ट्रक समेत ड्राइवर गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2019, 11:50 PM IST

कबीरधाम: जिले के चिल्फी थाना अंतर्गत 18 नग भैंस से भरे ट्रक के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में मुख्य आरोपी फरार है. तस्कर सिमगा से भैंसों को ट्रक में भरकर जबलपुर ले जा रहे थे.

वैध रूप से 18 मवेशियों को ले जाते ट्रक समेत ड्राइवर गिरफ्तार

जिले की सीमा पर स्थित चिल्फी थाना के अंतर्गत पुलिस को सिमगा से मध्यप्रदेश की ओर जा रहे ट्रक में अवैध तरीके से मवेशी भरकर ले जाने की सूचना मिली. चिल्फी पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी कर ट्रक को रोका. पुलिस को देख मुख्य दो आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

चिल्फी थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद नाकेबंदी कर ट्रक को रोका गया. ट्रक में अवैध तरीके से 18 नग भैंस को भरकर सिमगा से जबलपुर ले जाया जा रहा था. फिलहाल मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है. मवेशियों को भोरमदेव गौ-शाला भेजा जा रहा है. मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम भेजी गई है, वहीं चालक से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details