छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पंडरिया में गुरु घासीदास की जयंती में पुलिस पर मारपीट का आरोप, एक घायल

पंडरिया में गुरु घासीदास की जयंती मनाई जा रही थी. इसमें आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस के द्वारा न सिर्फ खलल डाला गया बल्कि कई लोगों की पिटाई भी कर दी गई. इस घटना में एक युवक घायल हो गया है.

Accused of assault on police in Pandariya
पंडरिया में पुलिस पर मारपीट का आरोप

By

Published : Jan 2, 2022, 2:25 PM IST

पंडरियाःपंडरिया ब्लाक के थाना कुंडा में आयोजित गुरु घासीदास जयंती में पुलिस ने कई लोगों की पिटाई कर दी. घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

गरियाबंद नक्सल मुठभेड़ में घायल जवान का रायपुर में इलाज

घायल को पहुंचाया गया असप्ताल

घटना के अनुसार रात को सतनामी समाज ने बाबा गुरु घासीदास की जयंती संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम सतनामी मोहल्ले में आयोजित था. आरोप है कि व्यवस्था के नाम पर पुलिस पहुंची. पुलिस के अधिकारी से समाज के कुछ लोगों से कहासुनी शुरू हो गई. फिर पुलिस के जवानों ने युवक पर हमला बोल दिया. जिसमें वह घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद लोगों में आक्रोश की लहर है. एसडीओपी पंडरिया नरेंद्र वेताल ने कहा कि दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details