कवर्धा:खेत में काम करते समय एक किसान बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ें-जशपुर: करंट लगने से सब स्टेशन ऑपरेटर की मौत, 8 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा
जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव का किसान बुधारी साहू गन्ना के खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान एक तार टूटकर खेत में गिर गया जिसकी चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के ग्रामीणों ने किसान को खेत से बाहर निकालकर इस घटना की सूचना पुलिस को दी. कुंडा थाना प्रभारी मुकेश सोम ने बताया कि 11KV का तार टुटकर खेत में गिरा हुआ था.इस दौरान किसान करंट की चपेट में आ गया.
खेत में मिला शव
बुधारी साहू के परिजन ने बताया कि वह बहुत देर तक घर नहीं लौटा था. इस वजह से घर के लोग उसकी तलाश में निकले हुए थे.इस दौरान किसान के बेटे ने एक शव खेत में तैरते हुआ देखा. ग्रामीणों की मदद से जब शव को बाहर निकालकर उसकी पहचान की गई. मृतक के बेटे ने पुलिस को इसकी सूचना दी.देर रात शव मिलने की वजह से पंचनामा करना संभव नहीं था. पुलिस ने सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
करंट लगने से स्टेशन ऑपरेटर की हुई थी मौत
नारायणपुर विद्युत सब स्टेशन में करंट की चपेट में आने से स्टेशन ऑपरेटर अनुराग बेक की मौत हो गई थी.आसपास के क्षेत्र में आकाशीय बिजली विद्युत लाइन पर गिरी थी, जिससे विद्युत सब स्टेशन में सिटी ब्लास्ट हो गया, इस ब्लास्ट की चपेट में स्टेशन ऑपरेटर के आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.