कवर्धा: जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने प्रशासनिक व्यवस्था के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच कार्य का बंटवारा किया है. कलेक्टर ने जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टरों को उनके अनुभव और कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग दायित्व सौंपा है. पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए आदेश जारी किया है.
डिप्टी कलेक्टरों के प्रभार मे बदलाव
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कबीरधाम और अपर कलेक्टर विजय दयाराम को कलेक्टर की अनुपस्थिति में सामान्य प्रशासनिक नियंत्रण एवं चालू कार्य, समाज कल्याण विभाग, कौशल विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अलाा कई विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढ़े:24 घंटे में खबर का असर, आदिवासी बेटियों को डॉक्टर बनाएगी छत्तीसगढ़ सरकार
डिप्टी कलेक्टरों को यह दायित्व मिला
- डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार सोनी को एसडीएम कवर्धा की जिम्मेदारी दी गई.
- डिप्टी कलेक्टर दिलेराम डाहिरे को एसडीएम पंडरिया का दायित्व दिया गया.
- डिप्टी कलेक्टर प्रकाश कुमार टंडन को एसडीएम बोड़ला का दायित्व मिला
- डिप्टी कलेक्टर अनिल कुमार सिदार को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अधिकारी बनाया गया
- डिप्टी कलेक्टर विपुल कुमार गुप्ता को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन का दायित्व मिला
- डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य निर्वाचन शाखा का दायित्व सौंपा गया.