पंंडरिया :पंडरिया ब्लॉक के थाना कुंडा क्षेत्र का ग्राम माकड़ी में अज्ञात शख्स का शव मिला (Dead body found Kunda village in Pandariya) है. शव की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस को शिनाख्ती में भी दिक्कत हो रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए पंडरिया भेजा गया है. बुधवार सुबह ग्राम माकड़ी में अज्ञात लाश देखकर ग्राम में अफरा तफरी मच गई थी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस मामले में ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई जा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानिए कहां खेत में एक शव मांग रहा इंसाफ ?
पंडरिया के कुंडा थाना क्षेत्र के माकड़ी गांव में सड़ी गली एक अज्ञात लाश मिली(Dead body found Kunda village in Pandariya) है. इस शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस अब अज्ञात शव मिलने का मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुटी है.
कुंडा के खेत में मिला शव
कैसे पता लगा रही है पुलिस :पुलिस ने नजदीकी थानों में सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान करने की कोशिश की (Unknown dead body in Kunda police station area) है.फिलहाल शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने हत्या की बात से इनकार किया गया है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.