कवर्धा :चंडी माता मंदिर परिसर में महिलाओं और छोटे बच्चों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के माथे में तिलक लगाकर उनका स्वागत (CM Bhupesh visit Chandi temple in Kawardha ) किया. मंदिर समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को मातारानी की फोटो भेंटकर उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवरात्र पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस दौरान कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर भी उपस्थित (cm bhupesh in chandi mandir kawardha ) रहे.
कवर्धा के चंडी मंदिर में सीएम भूपेश, देवी से की सुख समृद्धि की कामना - कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर
cm bhupesh in chandi mandir सीएम भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम इंदौरी में माता चंडी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान उन्होंने पंडा मोहन गिरी गोस्वामी और पुजारी कन्हैया प्रसाद मिश्रा को श्रीफल और साल भेंट किया.
मंदिर के पुजारी ने बताया है कि '' यह एक प्राचीन मंदिर है. वे माता चंडी मंदिर में 50 साल से सेवा कर रहे हैं. माता चंडी का उदगम प्राचीन तलाब के किनारे पीपल पेड़ के जड़ के बीच से हुआ था.जिसके बाद में ग्रामीणों ने वहीं मंदिर का निर्माण कराया .इसके बाद माता चंडी का विधि विधान से स्थापना की गई. मान्यता के अनुसार महामारी जैसे बीमारियों के दौरान माता रानी स्वयं गांव में घूमकर ग्रामीणों की सुरक्षा करती है. नवरात्र पर्व में अष्टमी के दिन माता चंडी का दर्शन करने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. यहां भक्तों के द्वारा जो भी मनोकामना मांगी जाती है, वो जरूर पूरी होती है.