कवर्धा: छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा वार भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज एक दिवसीय कवर्धा के दौरे पर थे. इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने सबसे पहले इंदौरी गांव में भेंट मुलाकात की. जिसके बाद सीएम वनांचल ग्राम कुकदूर पहुंचे. इस दौराम सीएम ने नगर पंचायत पंडरिया को नगर पालिका बनाने की घोषणा (Nagarpanchayat Pandariya a municipality) की है. साथ ही ग्राम कुण्डा में महाविद्यालय खोलने समेत क्षेत्र विकास में करोड़ों की दी सौगात दी. kawardha news
मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत पंडरिया को नगर पालिका बनाने की घोषणा यह भी पढ़ें:ग्राम इंदौरी में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
आदिवासी परिवार के घर किया भोजन: सीएम ने वनांचल ग्राम कुकदूर में सबसे पहले आदिवासी परिवार भगतराम पुसाम के निवास पहुंचे. सीएम ने आदिवासी परिवार के घर जमीन पर बैठकर परिवार के साथ भोजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वन और परिवाहन मंत्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर व आदिवासी परिवार उपस्थित रहे.
पंडरिया को नगर पालिका बनाने की घोषणा: मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने एक के बाद एक आम जन से बातचीत किया. सरकार की योजनाओं से मिलने वाली लाभ के संबंध में भी सीएम ने चर्चा की. क्षेत्र के लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने पंडरिया नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा की. साथ ही कुण्डा में महाविद्यालय बनाने, हरी लाला में पुल निर्माण समेत दर्जनों कार्यों के लिए करोड़ों की सौगात दी है.