कवर्धा:चिल्फी पुलिस (Chilfi Police) को मिली बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर (interstate ganja smugglers) को गिरफ्तार किया है. आरोपी के ट्रक से 91 लाख 61 हजार रुपये का 9 क्विंटल से अधिक गांजा मिला है.
थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी को शुक्रवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि चारपहिया वाहन के ड्राइवर की गतिविधियां संदिग्ध हैं. ट्रक मध्यप्रदेश की ओर जा रहा है. जिसपर थाना प्रभारी ने नाकेबंदी कर सभी वाहनों की चेकिंग शुरू की. संदिग्ध ट्रक को रोक कर जब तलाशी ली गई तो भूसे के नीचे से गांजा मिला.
मप्र में खपाने ले जा रहा था ओडिशा का गांजा
पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत मे लिया. ट्रक और गांजा को जब्त कर लिया है. वहीं आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि उसका नाम मनोज निषाद है और सारंगढ़ का रहने वाला है. मनोज निषाद ने बताया कि वो ओडिशा से गांजा मध्यप्रदेश के झांसी में खपाने के लिए ले जा रहा था.
महासमुंद में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का गांजा जब्त, गोभी की आड़ में हो रही तस्करी