कवर्धा :जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर को लेकर कवर्धा में अमित जोगी ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान अमित जोगी ने सरकार पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठाने पर एफआईआर दर्ज कराकर आवाज दबाने का आरोप लगाया. साथ ही जोगी कांग्रेस के 09 कार्यकर्ताओं पर दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग की. जागी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने गुरुवार को कवर्धा पहुंच कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
भ्रष्टाचार करने का जोगी कांग्रेस ने लगाया था आरोप
दरअसल, जोगी कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि कवर्धा जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत पंडरिया से बजाग मार्ग में वन विभाग और पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार पर 1 करोड़ 19 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगया गया था. लेकिन बाद में संबंधित विभाग द्वारा ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचार कर सिर्फ 20 लाख रुपये का फाइन लगाकर मामले को निपटा दिया गया. इस मामले के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने कई बार विरोध-प्रदर्शन किये. जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 13 अगस्त को एसपी कार्यालय में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर खून से हस्ताक्षर कर एसपी को ज्ञापन सौंपा था.