चोरी करने का प्रयास करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
पंडरिया में चोरी करने का प्रयास करने वाले 02 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं. पड़ताल में पता चला कि शराब भट्ठी का गार्ड ही मास्टर मांईड है. जिसने 15 दिन पहले चोरी करने का योजना बनाई थी.
पंडरिया: शासकीय देशी विदेशी मदिरा दुकान के पीछे में लगे रोशनदान तोड़कर चेरी कर रहे 02 आरोपियों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में शराब भट्ठी के गार्ड को ही मास्टर मांईड के रूप में पकड़ा है. जिसने 15 दिन पहले चोरी करने की योजना बनाई थी.
थाना प्रभारी डी.एन.यादव ने बताया कि शासकीय देशी/विदेशी शराब दूकान में दिनांक 15.09.2022 को रात्रि करीबन 03.30 बजे शासकीय देशी/विदेशी शराब भट्ठी कुण्डा में दूकान में पीछे दिवाल में 02 लोहे के सीढी को बांधकर एक सीढी बनाकर एक् व्यक्ति छत में चढकर लगे सीसीटीव्ही केमरे को गमछा से बांध दिया और दूसरा व्यक्ति सीढी पर चढकर रोशन दान में लगे ईटा को हथौडी छैनी से काट रहा था कि खट-खट की आवाज सुनकर डियूटी में लगे गार्ड पीछे तरफ गये तो दोनों व्यक्ति वहॉ से भाग गये तथा रोड में रखे अपने मोटर सायकल क्रमांक CG09-JF-8187 HONDA CB SHINE को चालू कर अपने घर तरफ भाग रहे थे कि सामने से डायल 112 आकर गस्त कर्मचारी भागते हुये आरोपी को देखकर दौडाये जो कच्ची रोड में मोटरसायकल को घुसाये जो किचड में फस गई और मोटर सायकल को वहीं छोडकर दोनों व्यक्ति मौके से भाग गये मौके पर छोडे मोटर सायकल का मालिक का नाम पता ,पता कर संदेही नारायण ऊर्फ गोलू बंजारे पिता गोविंद बंजारे उम्र 27 साल , अशोक डाहिरे पिता अनुज राम डाहिरे उम्र 30 साल दोनों ग्राम नवागांव हटहा थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को पकडकर थाना लाये जिनसे बारिकी से पूछताछ किया गया तो पता चला कि नारायण बंजारे शराब भटठी में काम करने वाला गार्ड है जो 15 दिन पूर्व नियोजित ढंग से अपने गांव के एक दोस्त अशोक डाहिरे के साथ मिलकर चोरी का योजना बनाकर भट्ठी में रखें लम्बी रकम को चुराने की योजना बनाई जो दिनांक 15.09.2022 को रात्रि में मौका पाकर चोरी को अंजाम दिया जा रहा था
आरोपीयो से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल तथा छैनी,हथौडी,गमछा ,02 नग लोहे की सीढी जप्त कर आरोपी नारायण ऊर्फ गोलू बंजारे पिता गोविंद बंजारे उम्र 27 साल , अशोक डाहिरे पिता अनुज राम डाहिरे उम्र 30 साल देानों निवासी ग्राम नवागांव हटहा थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को विधीवत गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर कवर्धा जेल भेजा गया।Conclusion:प