जगदलपुर: नगर निगम की सभा में अवैध मोबाइल टॉवरों का मुद्दा चर्चा में रहा है. बीजेपी पार्षद संग्राम राणा ने अवैध टॉवरों के बात को सदन में उठाया. सत्तापक्ष को इस मामले में घेरा, जिसके बाद सत्तापक्ष ने अवैध रूप से लगे टॉवरों पर कार्रवाई करने के लिए समिति गठित की है. जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई है.
सदन में अवैध मोबाइल टॉवरों को लेकर हुए हंगामे सदन में पार्षद संग्राम राणा ने अवैध टॉवरों का मामला उठाते हुए बताया कि अभी 123 टॉवर लगाए गए हैं, जिसमें 66 टॉवर अवैध रूप से लगे हैं जबकि 57 टॉवर बिना परमिशन के संचालित हैं.
पढ़ें :पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
कार्रवाई की मांग
पार्षद संग्राम ने कहा कि अवैध रूप से लगे टॉवरों से एक तरफ निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं दूसरी ओर निगम के संबंधित अधिकारी लोगों के जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, इसलिए इन अवैध टॉवरों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
सदन में हंगामें के बाद निगम के महापौर जतिन जायसवाल ने कहा कि इसके लिए जो समिति गठित की गई है. यदि उसकी रिपोर्ट में 87 टॉवरों के अलावा और अतिरिक्त टॉवर पाए जाते हैं, तो उन्हें उखाड़ फेंका जाएगा.
पढ़ें :पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
दरअसल, वार्डवासियों द्वारा अवैध रूप से लगे टॉवरों का विरोध करने की खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. अब निगम की सामान्य सभा में यह मुद्दा गुंजा तब जाकर इसकी जांच के लिए समिति बनाई गई.