छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जगदलपुर: बढ़ते क्राइम के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अब विशेष टीम रखेगी अपराध पर नजर - एसपी

हर में बढ़ते क्राइम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए अपनी कमर कस ली है. एक मुहिम के तहत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संदिग्धों की धरपकड़ की कार्रवाई की जी रही है.

पुलिस गस्त

By

Published : Mar 12, 2019, 5:05 PM IST

जगदलपुर: शहर में बढ़ते क्राइम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए अपनी कमर कस ली है. सिटी एसपी और कोतवाली के थाना प्रभारी ने एक मुहिम के तहत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संदिग्धों की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है. शहर के मुख्य बाजारों में अपराध रोकने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो समय-समय पर इलाके में गश्त कर नशीले अड्डों पर दबिश देगी.

वीडियो


दरअसल बीते कुछ महीनों से शहर में उठाई गिरी और लूटपाट की कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने के मामले सामने आए है. जिले के संजय मार्केट में भी पिछले कुछ दिनों में पॉकेटमारों की सक्रियता बाजार में बढ़ी है. पुलिस को लगातार वारदातों की शिकायत मिल रही है. इसकी रोकथाम के लिए पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है.


रविवार को जगदलपुर शहर के एसपी और थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ शहर के सबसे बड़े मार्केट संजय बाजार में पहुंचकर संदिग्धों की तलाशी ली. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान कुछ संदिग्धों को पकड़कर थाने में पूछताछ की तो वहीं बाजार के अंदर संचालित होटल संचालकों को शराब नहीं बेचने और होटल में बिठाकर शराब नहीं पिलाने की भी समझाइश दी. मामले में शहर के एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी और संदिग्धों पर पुलिस नजर बनाए रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details