छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

नदिया किनारे, किसके सहारे : ETV भारत की मुहिम से जुड़ रहे लोग, नदियों को बचाने का लिया संकल्प

ETV भारत की मुहिम नदिया किनारे, किसके सहारे मुहिम से जुड़कर बच्चों ने पौधरोपण किया.

नदियों को बचाने के लिए छात्रों ने लिया संकल्प

By

Published : Jul 24, 2019, 9:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 12:05 AM IST

जगदलपुर :ETV भारत के अभियान नदिया किनारे-किसके सहारे को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है. इस मुहिम से आम लोगों के साथ-साथ स्टूडेंट्स भी जुड़ रहे हैं. अभियान के तहत स्टूडेंट्स ने नदी बचाएं, पर्यावरण बचाएं के नारे लगाकर पौधरोपण किया.

ETV भारत की मुहिम से जुड़ रहे लोग

प्रदेश में नदियों की दशा को लेकर हमनें अभियान चलाया, जिसमें नदियों की दुर्दशा को दिखाया गया था. नदियों को बचाने के हमारे इस अभियान में बस्तरवासी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हमारे इस अभियान के तहत शासकीय दंतेश्वरी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के परिसर में पौधरोपण किया और लोगों को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए आगे आने का संदेश दिया.

छात्रों ने ETV भारत द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की सराहना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही आगे भी पौधारोपण करने का संकल्प लिया.

छात्रों ने कहा कि, 'ETV भारत की इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और लोगों को भी इस अभियान से जोड़ेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पर्यावरण और नदियों को बचाने के लिए आगे आएं और इस मुहिम से जुड़कर पर्यावरण और नदियों को बचाने में अपनी सहभागिता दें.

Last Updated : Jul 25, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details