यहां सरकारी ऑफिस में आने पर मधुमक्खियां 'स्वागत' करती हैं - सरकारी कार्यालयों में मधुमक्खियां
सरकारी ऑफिस में काम कराने आने वाले आम लोग मधुमक्खियों से परेशान.
आम लोग मधुमक्खियों से परेशान
जगदलपुर: सरकारी ऑफिस में काम कराने आने वाले आम लोग मधुमक्खियों से परेशान हैं. कार्यालयों की इमारत पर मधुमक्खियों ने छत्ते बना रखे हैं, जिससे यहां आने वाले लोगों को हमले का खतरा बना रहता है. कई बार ऐसी घटनाएं हो भी चुकी हैं कि यहां अपना काम लेकर आए लोगों को मधुमक्खियों का शिकार होना पड़ा.