छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दंतेवाड़ा उपचुनाव : रुझानों पर बोले PCC चीफ मोहन मरकाम, 10 हजार वोट से मिलेगी जीत - चित्रकोट

दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. अबतक कांग्रेस लगातार लीड बनाई हुई है. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 10 से अधिक वोटों से जीत का दावा किया है.

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम.

By

Published : Sep 27, 2019, 1:49 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:12 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों में कांग्रेस लगातार लीड कर रही है. इधर जैसे-जैसे रुझान सामने आ रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं का मतगणना परिसर में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस बीच दंतेवाड़ा में मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 10 हजार से अधिक वोटों से जीत का दावा किया है.

पीसीसी चीफ मरकाम ने बताया कि मेरे नेतृत्व में कांग्रेस का ये पहला चुनाव था, जिसे हम 10 हजार से अधिक मतों से जीत रहे हैं. मरकाम ने इस जीत का श्रेय जनता और अपने कार्यकर्ताओं को दिया है.

नई रणनीति
पीसीसी चीफ मरकाम ने बताया कि कांग्रेस ने इस उपचुनाव में नई रणनीति के साथ काम किया है. उन्होंने पहले नाराज कार्यकर्ताओं को संगठित किया और वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने को प्रेरित किया. क्यों कि वोटिंग परसेंटेज जीतना ज्यादा होगा, जीत उनते ही अधिक वोटों से होगी.

'दोंनो परिवारों को मिलेगी सहानुभूति'
बीजेपी को लेकर लगाये जा रहे सहानुभूति वोट को लेकर पीसीसी चीफ ने अलग ही राय पेश की. मरकाम ने कहा कि महेन्द्र कर्मा बस्तर के साथ ही पूरे देश के जाने माने नेता रहे. उन्होंने भी अपनी जान नक्सल हमले में गंवा दी. अगर शहादत को लेकर सहानुभूति वोट मिलेगी तो दोनों परिवारों को मिलेगी.

दंतेवाड़ा की तर्ज पर चित्रकोट
मोहन मरकाम ने दंतेवाड़ा सीट पर 10 हजार से अधिक वोटों से जीत का दावा किया है. इसी तर्ज पर ही आने वाले चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव को भी जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग में अब कांग्रेस 12 में 11 नहीं 12 में 12 रहेगी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details