छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बस्तर के 9 थाने हुए डिजिटल, ऑनलाइन दर्ज होंगे FIR

जिले के 13 में से 9 थाने डिजिटल क्रांति से जुड़ चुके हैं. बस्तर के 9 थाने के हाईटेक होने से बस्तरवासी घर बैठे ही रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं.

बस्तर के 9 थाने हुए डिजिटल

By

Published : May 4, 2019, 5:42 PM IST

जगदलपुर : डिजिटल युग में जिले के 13 में से 9 थाने डिजिटल क्रांति से जुड़ चुके हैं. बस्तर के 9 थानों में इंटरनेट की व्यवस्था से लेकर कंप्यूटर सिस्टम भी शुरू किया गया है. वहीं FIR दर्ज कराने के साथ-साथ अन्य कानूनी कार्रवाई भी ऑनलाइन की जा रही है.

बस्तर के 9 थाने हुए डिजिटल

दरअसल, बस्तर के 9 थाने के हाईटेक होने से बस्तरवासी घर बैठे ही रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं. जगदलपुर के सीएसपी ने बताया कि 13 में से 9 थाने हाईटेक किये जा चुके हैं जबकि अभी मारडुम, कोड़ेनार, बुरगुम और घोटिया थाने में टॉवर और नेटवर्क की समस्या की वजह थानों को ऑनलाइन नहीं किया जा सका हैं, इन्हें जल्द ही नेटवर्क से जोड़ने का काम किया जा रहा है.

साथ ही थानों के थाना प्रभारियों के अलावा स्टॉफ को भी ऑनलाइन संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सीएसपी ने बताया कि साल 2013 से लेकर 2019 तक थानों में दर्ज हुई सभी आपराधिक मामलों के विवेचना फॉर्म को भी कोर अप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में अपलोड करने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details