बीजापुर : बस्तर में एक बार फिर माओवादी सक्रिय होने लगे हैं. ताजा मामला बीजापुर जिले के गंगालूर का है. यहां मंगलवार को नक्सलियों का साथ छोड़ चुके पूर्व नक्सली को उसके साथी उठाकर ले गए. वहीं गुरुवार को आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग में नक्सलियों ने टिपर को आग के हवाले (Tipper set on fire on Aavapalli-Basaguda road) कर दिया. पुलिस के मुताबिक मुर्दोण्डा दुर्गा मंदिर के पास कीस्टोन इंफ्रा लिमिटेड कंपनी है. जिसका वाहन बीजापुर से माल लेकर तरेम जा रहा था. इसी दौरान ताक लगाए नक्सलियों ने वाहन को रोककर आग कर हवाले कर दिया. पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक नक्सली घटना को अंजाम देकर भाग चुके थे.
पुलिस ने इलाके में सर्चिंग की थी तेज :इस इलाके में पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से सर्चिंग तेज कर थी. इसी बात का विरोध करने के लिए इस तरह की घटना की है. अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नक्सली अक्सर इस तरह की वारदात को अंजाम देते रहते हैं. लेकिन हर बार पुलिस की मुस्तैदी नक्सलियों पर भारी पड़ती है. इस बार नक्सलियों ने सोच समझकर प्लान बनाकर टिपर को आग के हवाले (Tipper set on fire) किया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जंगलों में सर्चिंग अभियान तेज किया है. ताकि नक्सलियों पर नकेल कसी जा सके