बीजापुर : जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी सक्रियता (Naxalite incident in Bijapur) दिखाई है. नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कुटरु से बेदरे जाने वाली सड़क भोपालपटनम के पास करीब 14 जगहों पर खोद (Kutru Bedre road dug at fourteen places) दी. इससे इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया. इस सड़क को खोदकर नक्सली अपनी मांगों के पोस्टर इलाके में फेंककर भाग गए. नक्सलियों ने इलाके में बड़ी संख्या में पोस्टर लगाए. इस पोस्टर में पुलिस कैंप का विरोध, इंद्रावती नदी में पुल का निर्माण, भोले भाले ग्रामीणों को नक्सली बताकर परेशान करने जैसी बातें लिखी हुई थीं. हालांकि पुलिस ने सड़क की मरम्मत करने के बाद यातायात को बहाल कर दिया है. बावजूद इसके नक्सली इस तरह की हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों का उत्पात, वाहनों को लगाई आग, मजदूरों को बनाया बंधक