जगदलपुरः बीते 2 वर्ष से कोरोना की मार झेलने के बाद इस बार दिवाली त्योहार में राहत मिलने की उम्मीद लगाए बैठे सभी वर्ग के व्यापारियों को बस्तर में हुए बेमौसम बारिश (Rain) ने काफी निराश कर दिया है. सबसे बुरा हाल पटाखा व्यवसायियों (cracker dealer) का है. दरअसल, पिछले 4 दिनों से लगातार बस्तर में शाम होते ही तेज बारिश हो रही है.
जिस वजह से शहर के लालबाग मैदान, आड़ावाल और धरमपुरा इलाके में लगाए गए पटाखों के बाजार में बारिश ने सभी दुकानों का हाल बेहाल कर दिया है. साथ ही बारिश की वजह से पटाखा व्यवसायियों के लाखों रुपए के पटाखे बारिश में भीगकर खराब हो गए. साथ ही पटाखों में नमी आने की वजह से इस दिवाली यह पटाखे किसी काम के नहीं रहे.
शहर के पटाखा व्यवसायी इस दिवाली पर्व में अच्छा कारोबार होने की आस में लाखों रुपए की पटाखे खरीददारी की थी. लेकिन बीते 4 दिनों से इन पटाखा बाजारों में रौनक ही खत्म हो गई है और अब बारिश की वजह से लोग इन पटाखों को खरीदने बाजार में जाने से भी कटरा रहे हैं.