छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

होम आइसोलेशन के दौरान बाहर घूम रहे थे कोरोना पॉजिटिव मरीज,  FIR दर्ज

बस्तर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. रविवार को होम आइसोलेशन के दौरान बाहर घूमते पाए गए 2 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज किया है.

FIR lodged against two Corona positive patients for violation of home isolation in bastar
कोरोना पॉजिटिव पर FIR

By

Published : May 24, 2021, 8:36 AM IST

Updated : May 24, 2021, 1:51 PM IST

जगदलपुर:वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. बस्तर में इस बीमारी का खौफ लोगों में कम हो रहा है. कोरोना संक्रमित होने के बावजूद बस्तरवासी सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. रविवार को बस्तर पुलिस ने होम आइसोलेशन का उल्लंघन कर घूमने वाले 2 संक्रमित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की है. दोनों ही संक्रमितों को पुलिस निगरानी में होम आइसोलेट किया गया है. होम आइसोलेट की समयावधि खत्म होने के बाद दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना पॉजिटिव पर FIR
कोरोना महामारी से निपटने के लिए बस्तर में भी लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन लगातार बस्तरवासी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. बेवजह घूमने वालों के खिलाफ बस्तर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 80 से ज्यादा वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत चालान वसूला है. एक किराना दुकान संचालक के खिलाफ भी लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई की गई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत, रायपुर में मिले 152 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज


जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग के दौरान दो ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है जो पॉजिटिव होने के दौरान होम आइसोलेशन में रहते हुए बेवजह बाहर घूम रहे थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की है. सीएसपी का कहना है कि दोनों ही व्यक्तियों के स्वस्थ होने के बाद उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

बस्तर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

दिनांक नए पॉजिटिव केस मौत
23 मई 115 0
22 मई 116 02
21 मई 184 02
20 मई 177 01
19 मई 168 01
Last Updated : May 24, 2021, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details