बस्तर :जगदलपुर से लगे नगरनार में निर्माणाधीन NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण का मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में छाया रहा. दरअसल बस्तर के सांसद दीपक बैज ने स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में संसद में अपनी बात रखी. दीपक बैज ने कहा कि बस्तर के खनिज संपदा का दोहन कई सालों से चला आ रहा है और अब नगरनार में निर्माणाधीन NMDC स्टील प्लांट को केंद्र सरकार निजीकरण कर रही है. इस मामले को लेकर बस्तर सांसद दीपक बैज ने 377 अधिनियम के तहत इसे मुद्दे को सदन में सरकार के समक्ष संसद पटल पर लिखित में रखा. जिसका जवाब सदन की ओर से बस्तरवासियों को लिखित में दी जाएगी.
सांसद ने संसद में कहा कि NMDC स्टील प्लांट के लिए 610 हेक्टेयर निजी जमीन अधिग्रहित की गई है और 211 हेक्टेयर जमीन छत्तीसगढ़ की प्लांट के इस्तेमाल के लिए रखी गई है. उन्होंने आगे कहा कि आदिवासियों के हित की रक्षा के लिए बस्तर क्षेत्र में पेसा कानून 1996 लागू है, लेकिन नियमों की अनदेखी करते हुए नगरनार प्लांट का निजीकरण किया जा रहा है. जो कि अव्यवहारिक है.
सांसद ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
सांसद ने कहा कि लगभग 20 हजार करोड़ रुपए की लागत से तकरीबन 15 सालों से बन रहे स्टील प्लांट से धुआं निकलने वाला ही था कि सरकार इसे निजी हाथों में बेचने के लिए तुली हुई है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से बस्तर की जनता आंदोलित है और प्लांट में नौकरी का सपना टूटते देख स्थानीय नौजवान आक्रोशित हैं. केंद्र सरकार जनता की भावनाओं के खिलाफ राष्ट्र की संपदा को निजी हाथों में बेच रही है, जो कि सरासर गलत है.
राज्यसभा सांसद ने भी जताई थी आपत्ति